समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
निचलौल(समीर सिद्दीकी)जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध मादक पदार्थ शराब/हेरोईन की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष निचलौल के अनुवाई में शीतलापुर चौकी प्रभारी नीरज कुमार यादव मय हमराह हे0का0 श्यामदत्त सिंह, का० श्याम बहादुर गोड़ व का जितेन्द्र यादव के देखभाल क्षेत्र रोकथाम अवैध तस्करी से ग्राम छितौना थाना निचलौल गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त मय बरामदशुदा माल 180 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 60/63 अबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पता
दिनेश यादव पुत्र अयोध्या यादव निवासी ग्राम छितौना थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
बरामदगी –
अभियुक्त के 180 शीशी नेपाली शराब
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक नीरज कुमार यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
- हे0का0 श्यामदत्त सिंह थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
- का0 जितेन्द्र यादव थाना निचलौल जनपद महराजगंज
4.का0 श्याम बहादुर गोड़ थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित