सन्त कबीर नगर { सांथा } वित्तीय वर्ष 2022 – 2023 मे हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यो का जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी ने शत – प्रतिशत क्रियान्वयन के क्रम मे सोशल आडिट टीम के साथ ग्राम पंचायत अगियौना एवं अमथरी का निरीक्षण किया ।

दौरान सोशल आडिट के मूल उद्देश्य मे सोशल आडिट टीम को आवश्यक निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि आडिट के मूल मे न केवल परियोजनाओ का भौतिक सत्यापन किया जाय अपितु ग्रामीणो को जागरूक करते हुए पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही को सुनिश्चित कराये ।
इस अवसर पर सोशल आडिट टीम कोआर्डिनेटर अगियौना राजकुमार , बी आर पी सन्त देव शुक्ल अमथरी , टीम सदस्य चक्रवर्ती , महेन्द्र , हरिश्चंद्र , कमलावती , रणजीत सिंह , राजमन , सन्त लाल , मंजू सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।