Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चक्रवर्ती तूफान से ग्राम सभा केरवानी टोला पूरी तरह हुआ तबाह

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर
अनिल कुमार राजभर

कुशीनगर जिला के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत करवानी टोला में शाम करीब 8:00 बजे एक ऐसा चक्रवात आया जो पूरे गांव के लोगों को सदमे में डाल दिया ।आप को बताते चलें कि गांव के लोग अभी भोजन बनाने तथा भोजन करने में लगे हुए थे की बूंदा बूंदी होने लगा लोगों को लगा कि रोज की भांति मौसम खराब हो रहा है तब तक एका एक गांव के पश्चिमी छोर से पूरे बेग के साथ चक्रवर्ती तूफान उठा जिससे कि लोग अभी कुछ समझ पाते की हवा का बेग इतना तेज था कि जो जहां था वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। जिसका छप्पर का घर था वह गिरने लगा , सीमेंट का कटरैन उड़ने लगा, पेड़ उखड़ने लगे बिजली की पोल उखड़ कर जमीन पर गिरने लगा वहां रखा ट्रेलर पलटने लगा ऐसा मंजर देखकर गांव के लोगों में एक खौफ छा गया लोग इधर-उधर भागने लगे, कई परिवार के लोग चिल्लाने लगे कौन किसको बचाए खुद अपना ही जान बचाना मुश्किल हो गया वहां के लोगों ने बताया कि ऐसा मंजर आज तक हम लोग अपने जीवन में नहीं देखे थे और कहते क्यों नहीं यह घटना सिर्फ उसी गांव में घटी हुई है उसके अगल-बगल गांव पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारे रिपोर्टर ने जब गांव के लोगों से घटी घटना का ब्योरा पूछा तो वहां के लोगों ने बताया कि इस आपदा के चपेट में वैसे तो पूरा गांव हुआ है लेकिन इंद्रजीत कुशवाहा, सिंहासन कुशवाहा, विनोद, स्वामी नाथ, सुरेश, रमाशंकर, राधेश्याम, रामचंद्र तथा अपने मवेशी को बचाने के चक्कर में अनिल पत्नी रंभा को गंभीर चोटे आई हैं ।इस चक्रवात तूफान में गनीमत यही रहा की किसी भी मवेशी या आम जनमानस हताहत नहीं हुआ है। इस घटना के बाद गांव में प्रशासन तथा ग्राम प्रधान पूरे मुस्तैदी से लगे हुए हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon