अनुप चन्द्र उपाध्याय कि रिपोर्ट
संत कबीर नगर | नहीं रहे राजघाट के महन्थ बालक दास सोमवार सुबह होगा अंतिम संस्कार लखनऊ ले जाते समय रास्ते में तोडे़ दम बेलहर क्षेत्र नंदौर से रुदौली मार्ग स्थित बाबा मोहकम दास के स्थान के महन्थ थे बालक दास रविवार के दिन अंतिम सांस लिए सोमवार के दिन विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा क्षेत्र के श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई जानकारी के लिए आपको बताते चलें यह बहुत प्राचीन मंदिर है जो बुधा नदी तट पर बसा हुआ है जिसे बाबा मोहकम के स्थान के नाम से जाना जाता है सूत्रों की मानें तो बचपन 8 वर्ष से साधुवाद में रम गए थे बाबा बालक लगभग 70 वर्ष की आयु में परलोक सिधार गए सिद्ध पुरुष की तुलना बाबा बालक दास से की जाती है
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं