सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा )। प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सेहुड़ा मे जन जागरूकता मे सोशल आडिट बैठक सकुशल संपन्न हुआ । आडिट के मूल उद्देश्य मे ग्राम प्रधान अफजाल अहमद , रोजगार सेवक चन्द्र शेखर द्वारा मनरेगा से हुए सभी कार्यो के भौतिक सत्यापन के साथ अभिलेखो उपलब्ध कराकर दायित्व का निर्वहन किया गया । परियोजनाओ के क्रियान्वयन मे टीम बीआरपी सन्त देव द्वारा उपस्थित ग्रामीणो को पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही की जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
आडिट की अध्यक्षता शेषराम द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अफजाल अहमद , रोजगार सेवक चन्द्रशेखर , पंचायत सहायक साजिया परवीन टीम सदस्य राम मिलन , मनोज कुमार , विपिन कुमार , शकुन्तला देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।
जन जागरूकता मे हुई आडिट



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।