मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
शितलापुर खेसरहा – निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी शितलापुर स्थित ग्राम पंचायत शितलापुर खेसरहा में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर की पाइप फटने से आग लग गई जिसकी सूचना किसी ने पुलिस चौकी प्रभारी शितलापुर मनीष पटेल व प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्य बली मौर्य को दिया इसके बाद आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता उपनिरीक्षक मनीष पटेल व दर्जनों पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग बुझवाई गई आग दिनांक 21.01.2023 की शाम करीब 07.45 बजे इब्राहिम उर्फ सुखल पुत्र सादिक अली व खैरुल्लाह पुत्र मुमताज निवासी शितलापुर खेशरहा थाना निचलौल जनपद महाराजगंज के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर की पाईप अचानक फटने से आग लग गई । सूचना पर तत्काल पुलिस व फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।आग पर पूर्णतया काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है । इस घटना में तीन मोटर साइकिल जलकर राख हो गये। इब्राहिम उर्फ सुखल पुत्र सादिक अली की बेटी की शादी के लिए रखे लाखों रुपये के गहने व सारा सामान जल गया वही पीड़ित की लड़की की शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है आगे अब देखना यह है कि जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब की लड़की के शादी में कुछ मदद कर पाता है या नहीं।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।