संत कबीर नगर ( सेमरियावा ) विकास खण्ड सेमरियावा के ग्राम पंचायत सिसवा फताउल्लाह मे सोशल आडिट का बैठक नही हुआ । जबकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोशल आडिट टीम कोआर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी द्वारा सुबह नौ बजे ही बैठक करने की बात कही जा रही है । वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया कि हमारे यहां कोई सोशल आडिट की बैठक नही हुई है । इसी क्रम मे ग्राम पंचायत सफियाबाद मे चन्द मिनटो मे जिला मुख्यालय पर मीटिंग की बात कहते हुए टीम कोआर्डिनेटर राज कुमार द्वारा नौ दो ग्यारह हो लिया गया । टीम सदस्य सड़क पर टहलते नजर आये ।
सिसवा फताउल्लाह मे नही हुई सोशल आडिट बैठक

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।