213 रूपये के मनरेगा मजदूरी मे कमीशन का फंडा
संत कबीर नगर [ बेलहर कला ]- विकास खण्ड बेलहर कला के अधिकारियो के जीवन यापन में 213 रूपये का मामूली मनरेगा मजदूरी भी अहम साबित हो रहा है । कमीशन के रास्ते मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहें पटरी पटाई कार्य से संतोषजनक कमाई हो रही है ।
बताते चले कि विकास खण्ड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत भीखाडाड़ में मनरेगा के तहत कराये जा रहे 04 परियोजनाओं के कार्यो में कुल 96 मनरेगा मजदूर का मस्टररोल जारी कर एपीओ, बीडीओ अपनी जिम्मेदारी को कमीशन की धार से तेज करते हुए ग्राम प्रधान , सचिव तथा रोजगार सेवक के सहयोग से 10 मजदूरों से काम करवा रहे है । बीडीओ द्वारा औचक निरीक्षण को भी शर्मसार करने मे कोई कोर-कसर नही छोड़ा जा रहा है । मौके पर पहुंचने से पूर्व तैयारी की सूचना देकर निरीक्षण किया जा रहा है । बावजूद सच के आईने पर आवरण नही किया जा सका । मनरेगा मजदूरो के सत्यापन के साथ कार्य स्थल सहित श्रमिकों का फोटोग्राफ व हाजिरी रजिस्टर भी नही देखा जा सका । भ्रष्टाचार के दायित्व की इस जिम्मेदारी में तथाकथित मीडिया भी सहयोग करने मे पीछे नही है । पूर्व की ग्राउंड रिपोर्टिंग को झूठा साबित करने की कवायद मे मनरेगा मजदूरी से दूर श्रमिको के बतौर रोजगार चेहरा खिला रही है । लेकिन अफसोस “चोर की दाढ़ी मे तिनका” वाली कहावत जाने कैसे चरितार्थ हो गई । वीडियो ग्राफी मे आ रहे 15/20 मजदूरो को 96 वें मजदूरों की उपस्थिति बताई जा रही है ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।