अब्दुल कलाम संवाददाता निचलौल
शितलापुर – निचलौल – महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कोस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सर्किल निचलौल सूर्यबली मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक निचलौल आनन्द कुमार गुप्ता के निर्देशन में खाद व खाद्यान्न पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु उसके विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03/ 12/2022 को पुलिस चौकी प्रभारी शितलापुर उपनिरीक्षक मनीष पटेल मय हमराहीयों के साथ कांस्टेबल अमरेश राय, कांस्टेबल लालू पटेल, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल सोनू यादव के साथ मुखबिर खास की सूचना पर बहद ग्राम शितलापुर खेसरहा में 20 कड़ी रास्ते से नेपाल राष्ट्र में एक मोटरसाइकिल से तीन बोरी यूरिया भारतीय खाद नेपाल राष्ट्र ले जा रहे व्यक्ति जिसका नाम पप्पू कमकर पुत्र प्यारे कमकर निवासी प्रतापपुर गांव पालिका वार्ड नंबर 03 सोमनी थाना बेलाटारी जनपद नवल परासी राष्ट्र नेपाल को पकड़कर थाना स्थानीय अंतर्गत सीमा शुल्क अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश