औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
साफ संदेश
शितलापुर-निचलौल।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ द्वारा ड्रग्स तस्कर / अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में नशीली दवाओ के अबैध कारोबार में संलिप्त ड्रग्स अपराधी / तस्कर निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए गिरफ्तार किया एवं भारी मात्रा में पकड़े अपराधियो के कब्जे से नशीला दवा बरामद किया गया। इनका अबैध कारोबार नेपाल व भारत के सीमावर्ती क्षेत्रो में काफी दिनो से चल रहा था।पुलिस चौकी शितलापुर चौकी प्रभारी मनीष पटेल के नेतृत्व में तथा कांस्टेबल सतीश चंद यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव,कांस्टेबल लालू पटेल, कांस्टेबल अंकित सिंह यादव की इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र की सामान्य जनता द्वारा काफी सराहना की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना निचलौल पर मु0अ0स0- 0580/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।उक्त अभियुक्त
महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी शितलापुर के बगल के ग्राम सभा रेंगहियां निवासी सुजीत कुमार साहनी पुत्र स्व0 राजेन्द्र साहनी को समय लगभग 03.45 बजे ग्राम रेंगहिया से भैरोपुर (नेपाल) जाने वाले रास्ते पर अर्न्तराष्ट्रीय सीमा के पास थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कब्जे से
एक दो पहिया वाहन गाड़ी नम्बर UP56AF2940 के डिग्गी में रखा नशीली दवा 200 कैप्सूल पेरॉक्सवॉन स्पास बरामद किया गया बताया जा रहा है कि अभियुक्त द्वारा नशीली पदार्थ नेपाल क्षेत्र से सटे बाजारो से सस्ते दामो में अबैध रूप से क्रय कर भारत तथा नेपाल में महगी कीमतो में बेचा जाता है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश