श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज
महराजगंज।जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के पत्र तथा भारत1 निर्वाचन आयोग की अधिसूचना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आलेख्य प्रकाशन 09-11-2022 को तथा अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2023 को किया जाना है। निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही समय से पूर्ण किया जाना है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त उपरोक्त समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सदर,फरेन्दा, नौतनवा, निचलौल सभी एसडीएम तथा समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण सभी तहसीलदार,तथा बीडीओ फरेन्दा, बृजमनगंज,बीडीओ लक्ष्मीपुर, नौतनवा, बीडीओ निचलौल,सिसवा एवं सदर अ0जा0तहसीलदार न्यायिक व बी डीओ सदर,घुघुरी,तथा 319 पनियरा हेतु अपर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर, बीडीओ परतावल, पनियरा हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन एवं अनुपालन समय से सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश