औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सहायक ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माणकार्य और डायट के सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी महराजगंज ने परिसर में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम व प्रशिक्षण हॉल को देखा। जिलाधिकारी ने निर्माणकार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और दोनों कार्यों को हर हाल में दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि दोनों कार्य तय समयसीमा में नहीं होते हैं तो पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जाये।निर्माणाधीन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के हॉस्टल कार्य की प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और तत्काल मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने हॉस्टल का कार्य जनवरी माह तक पूरा करने के लिए कहा।डायट सुदृढ़ीकरण और हॉस्टल निर्माण दोनों कार्य यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह, बीएसए आशीष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश