अम्बरीष शर्मा साफ़ संदेश रिपोर्टर निचलौल
रेंगहियां – निचलौल – महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ के दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्य बली मौर्य के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज दिनांक 06.11.2022 को उप निरीक्षक मनीष पटेल मय हमराह हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुशवाहा, कांस्टेबल लालू पटेल देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम शितलापुर के खेसरहा में 20 कड़ी रोड पर बार्डर से लगभग 100-150 मीटर दूर केला के खेत में से 04 बोरी भारतीय मटर रखा है जिसको तस्करों द्वारा अधिक मूल्य पर नेपाल में बेचने के फिराक में हैं कि सूचना पर उक्त पुलिस बल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त मटर को बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 10 कस्टम एक्ट पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उक्त मटर को बरामद करने वाले पुलिस टीम का विवरण
- उप निरीक्षक मनीष पटेल चौकी प्रभारी शितलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।2. हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह चौकी शितलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
- कांस्टेबल राजेश कुशवाहा चौकी शितलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।4. कांस्टेबल लालू पटेल चौकी शितलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।द्वारा 04 बोरी भारतीय मटर बरामद किया गया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश