रिपोर्ट-गणेश रस्तोगी
कर्नलगंज गोंडा।भारत टावर पर पुलिस व प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई। मगर टीम पुलिस के हाथ खाली रहे। निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सरगर्मी तेज हो गई है। निकाय चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को भारत टावर पर फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने कि सूचना अधिकारियों को मिली। जिस पर तहसीलदार नृसिंह नरायन वर्मा व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और भारत टावर के तीसरी मंजिल पर एक कमरे में छापेमारी किया। कमरे में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहा था। तहसीलदार ने बताया कि छापेमारी में कोई अवैध सामग्री नही मिली। वहां केवल मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म भरा जा रहा था। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि टीम द्वारा छापेमारी की गई है मगर अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।