कर्नलगंज गोंडा। शुक्रवार को वन प्रभाग गोंडा रेंज के तत्वाधान में जिले ही नहीं प्रदेश के चर्चित प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में गंगा उत्सव कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम सामिल है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय वनाधिकारी ओपी लाल श्रीवास्तव ने कहा कि। गंगा की सहायक नदियां यदि स्वच्छ रहेंगी तभी गंगा भी स्वच्छ रहेगी। इसलिए हमें पास की सरयू नदी सहित अन्य नदियों के स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा।छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग कि सराहना की। वन दरोगा
अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। नदी, तालाब, वृक्ष सहित सभी प्रकार की जैव विविधताओं को बचाने की जरूरत है। अंत में वन विभाग द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरुषकृत किया गया। जिसमें सुरजीत राजपूत, सौरभ शर्मा, अनुज गुप्ता ,नेहा यादव , कोमल राजपूत, आयुष प्रताप सिंह, निधी राजपूत , जयवीर तथा ब्यूटी मौर्या सामिल हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक भालेन्दु कुमार सिंह, राजकुमार, शिक्षा मित्र सीमा सिंह, राम कुमार, स्नेहलता सिंह ,रसोइया मुन्नी देवी, मैना देवी, फातिमा , अनोखेलाल, सुमित यादव , सुरेश यादव, अंकित मिश्रा , शिवा निषाद आदि मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में गंगा उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।