साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज को बौद्ध पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास के क्रम में आज भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण की टीम द्वारा रामग्राम स्तूप का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया।अधीक्षक पुरातत्ववेत्ता एवं टीम लीडर डाक्टर आफताब हुसैन ने बताया कि आज हमारी पुरातत्त्व टीम द्वारा रामग्राम स्तूप का आरंभिक निरीक्षण किया गया।हमारी टीम ने निरीक्षण के दौरान स्तूप के अक्षांश-देशांतर, उसकी ऊंचाई, उसके आकार आदि बिंदुओं का विवरण नोट कर उत्खनन संबंधी आरंभिक खाका दिल्ली मुख्यालय को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वहां से जरूरी अनुमति व निर्देश मिलने के बाद रामग्राम स्तूप के उत्खनन का काम नवंबर के अंत में अथवा दिसंबर की शुरुआत में आरंभ कर दिया जाएगा।डाक्टर हुसैन ने कहा कि रामग्राम स्तूप उत्खनन परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है और इस उत्खनन से बौद्ध धर्म के साथ-साथ भारतीय इतिहास में भी मील का पत्थर स्थापित होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम में डॉक्टर हुसैन के साथ सहायक पुरातत्ववेत्ता डॉ प्रदीप पांडेय व डॉ सौरभ कुमार, ड्राफ्टमैन राकेश कुमार और स्टोरकीपर अजय जायसवाल शामिल रहे। फिलहाल यह टीम अपना शुरुआती निरीक्षण करने के बाद लखनऊ लौट गई है।जिलाधिकारी महराजगंज ने कहा कि बेहद अहम है रामग्राम स्तूप उत्खनन परियोजना:-
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आरंभिक निरीक्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह उत्खनन परियोजना इतिहास व संस्कृति दोनों ही दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और इससे जनपद का नाम भारत के साथ-साथ दुनिया के पर्यटन एवं ऐतिहासिक पटल पर स्थापित होगा।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश