Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजित

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज।दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को आधार संबंधी गतिविधियों के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जनपदस्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने आधार नामांकन की जानकारी ली। परियोजना प्रबनाधक यूडीआईडी ने बताया कि 0-05 वर्ष आयु वर्ग में जनपद में आधार नामांकन 09% है जबकि 05-18 वर्ष आयु वर्ग में यह 94% है। जिलाधिकारी महोदय ने 0-05 वर्ष आयुवर्ग में निम्न आधार नामांकन पर असन्तोष व्यक्त करते हुए नामांकन को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सबसे कम आधार नामांकन है वहाँ पर प्रचार- प्रसार व अतिरिक्त टीम लगाकर नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को वर्तमान में केंद्रों की संख्या 62 को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सोहगीबरवा व अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों में आधार नामांकन व अपडेशन कैंप लगाने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर डाक विभाग के सहयोग से 0-05 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन को सुनिश्चित करने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने विभिन्न बैंकों को भी इस कार्य मे सहयोग देने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने आधार के दुरुपयोग की संभावना व इसको रोकने के उपायों के संदर्भ में पुलिस विभाग के साथ एक कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्देश दिया।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, डीएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, बीएसए आशीष कुमार सिंह सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon