साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत किए जा रहे इंतजामात आदि का जायजा लिया गया। एडीएम एवं एएसपी महराजगंज द्वारा आज निरीक्षण के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचरुखिया, भिटौली एवं श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा खुर्द तथा ग्राम बुद्धिरामपुर में स्थित छठ घाटों व तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि छठ पर्व के दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो, साथ ही घाटों पर प्रकाश के उचित प्रबंध करने, जहां नदियों, तालाबों व अन्य जलाशयों में पानी की अधिकता हो वहां बैरीकेडिंग समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर घाटों पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा, चौकी प्रभारी परतावल, भिटौली आदि मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश