मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय के तथागत सभागार में जनपद में नियुक्त समस्त थानों के आईजीआरएस प्रभारी तथा आईजीआरएस मुंशी के साथ बैठक की गई।मिली जानकारी के अनुसार बैठक में आईजीआरएस से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के संबंध में समीक्षा की गई जनपद में चार प्रकार से आईजीआरएस प्राप्त होते हैं। जिसमें से प्रथम सीएम हेल्पलाइन से दूसरा तहसील दिवस पर प्राप्त होने लग प्रार्थना पत्र तीसरा जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त करना पत्र तथा पुलिस अधीक्षक के जन शिकायत/सुनवाई पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को आइजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कर के देखे जाते हैं। इन सभी प्राप्त आईजीआरएस को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए, आदेशित किया कि प्राप्त होने वाले शिकायत पत्र को प्रभारी निरीक्षक स्वयं देखेंगे अथवा उनके द्वारा कोई नियुक्त जांच अधिकारी ही प्रार्थना पत्र की जांच करेगे। शिकायतकर्ता को थाने पर बुलाकर या स्वयं संम्पर्क कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा बैठक में आए हुए समस्त कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु आश्वासन तथा संबंधित को आदेशित भी किया गया है ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश