अम्बरीष शर्मा साफ़ संदेश रिपोर्टर निचलौल महराजगंज
महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के माध्यम से बताया गया है कि 31 अक्टूबर 2022 को भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के रूप में सभी सरकारी कार्यालयों,शिक्षण संस्थानों में छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता पर आधारित शपथ भी लिया जायेगा।माध्यमिक शिक्षा द्वारा विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगलदल पुरूष एवं महिलाओं द्वारा युवाओं को जोड़ने व कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रम किया जाएगा।
नेहरू युवा केंद्र, ग्रामों में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। आयोजनों के फोटोग्राफ व कार्यक्रम सम्बन्धी विवरण संस्कृति निदेशालय के पोर्टल www.culturalevents.in पर उपलब्ध करा सकते हैं।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश