Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं हेतु की गयी समीक्षा बैठक

Spread the love

श्याम सुंदर पासवान साफ़ संदेश ब्यूरो प्रमुख महराजगंज

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के कॉमन रिव्यू मिशन कमेटी के आगमन के मद्देनजर जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।मिली जानकारी के अनुसार बैठक में आशा, एएनएम व नवनियुक्त स्टाफों को नई तकनीकी के साथ कार्य करने हेतु प्रशिक्षण का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को उक्त प्रशिक्षण सत्रों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद सुविधाओं व निर्धारित मानक के बीच मौजूदा गैप को दूर करने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टरआई.ए. अंसारी, डॉक्टर राकेश कुमार सहित जिला टी.बी. अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए निर्देश दिया है कि राज्य सरकार की ओर से आई टीमों के साथ समन्वय करते हुए मौजूदा कमियों को दूर कर लिया जाए। अपर जिलाधिकारी उक्त कार्यों की निगरानी हेतु पर्यवेक्षक होंगे।केंद्र सरकार की ओर से कॉमन रिव्यू मिशन हेतु प्रदेश के चित्रकूट व महाराजगंज जनपद को चयनित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति उक्त मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं के निरीक्षण हेतु 5 से 11 नवंबर के मध्य जनपद का दौरा करेगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ राकेश कुमार व डॉ आई.ए. अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon