साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
ठूठीबारी – महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक, महराजगंज डाक्टर कौस्तुभ के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना ठूठीबारी के नेतृत्व मे ठूठीबारी पुलिस टीम द्वारा न्यायालय अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व के आदेश के अनुपालन में 3/4 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम,1970 से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैई पुत्र गणेश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम कडजा, थाना – ठूठीबारी, जनपद – महराजगंज को उ0नि0 अजय कुमार , हे0का0 शिवप्रकाश दूबे व का0 रवि सिंह के द्वारा नियमानुसार आदेश तामिला कराकर जनपद की सीमा से बाहर जनपद सिद्धार्थनगर थाना कोतवाली क्षेत्र की सीमा में छोड़ा गया तथा हिदायत किया गया कि जिला बदर की अवधि में जनपद – सिद्धार्थनगर के थाना कोतवाली पर प्रत्येक थाना दिवस व प्रत्येक तहसील दिवस पर अपनी उपस्थिती दर्ज करानी पड़ेगी ।
अभियुक्त का विवरण
कन्हैई पुत्र गणेश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम कडजा, थाना – ठूठीबारी, जनपद – महराजगंज
जिलाबदर की कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण
- उ0नि0 अजय कुमार, थाना – ठूठीबारी, जनपद – महराजगंज ।
- हे0का0 शिवप्रकाश दूबे, थाना – ठूठीबारी, जनपद – महराजगंज ।
- का0 रवि सिंह , थाना – ठूठीबारी, जनपद – महराजगंज ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश