मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
निचलौल – महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज जिला क़े निचलौल ब्लाक क़े उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिना मंच क़े बच्चों क़े द्वारा गाँव में प्रभात फेरी कर जलवायु परिवर्तन पोषण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव क़े कारण औऱ मांग पत्र पर चर्चा कर जानकारी हाशिल किया।
इसमें नई पहल परियोजना क़े सहायक जिला समन्वयक शाह फैसल हुसैन औऱ जिला समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने मिना मंच क़े 15 बच्चों को तीन समूह में बाटकर चर्चा विन्दु को बच्चो को समझाया गया।
शाह फैसल हुसैन ने मिना मंच क़े बच्चो को तीन समूह बनाये
1- किसान से बात करने क़े लिए एक समूह बनाया गया।
2- किराना दुकानदार से बात कर खाद्य पोषण तत्व पर पिछले कुक्ष सालो में पोषण क़े उत्पादन औऱ मांग पर चर्चा।
3- बुजुर्ग से बात करने हेतु मिना एजिल क़े 5-5 बच्चो को बात करने क़े लिए गाँव में गई बात करक़े उसको सबके सामने दिखाया गया औऱ चित्र क़े माध्यम से जलवायु परिवर्तन क़े प्रभात किस तरह पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा को प्रभावित करता है दिखाया गया। धर्मेन्द्र द्वारा बच्चों को नुक्कड़ नाटक क़े माध्यम से प्रदर्शन करने पर बात किया तो बच्चों ने नुक्कड़ नाटक क़े माध्यम से मिना मंच कि बचिया जलवायु परिवर्तन क़े प्रभाव नुक्कड़ नाटक कर क़े दिखाए
इस कार्यक्रम में प्रधाचार्य मनौवर अली क़े द्वारा बच्चों का हौंसला अफजाई किया गया।उक्त कार्यक्रम में काफ़ी अभिभावक कार्यक्रम हेतु एक्शन ऐड औऱ यूनिसेफ़ का प्रशंशा किया गया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश