संत कबीर नगर ।
दिनांक 05.10.2022 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर अफरोज अहमद पुत्र इस्तेखार अहमद निवासी मुहल्ला अन्जान शहीद वार्ड नंबर 13 मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद ने आकर सूचना दिया गया कि मेरा बेटा दिनांक 03.10.2022 को बिना बताये घर से कही चला गया है जिसकी परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी परन्तु उसका कुछ पता नही चल सका। इस सूचना पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा घटना के संबन्ध में मु0अ0सं0 627 / 2022 धारा 363 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर उक्त बच्चे की खोज बीन शुरू किया गया । आज दिनांक 07.05.2022 को उक्त मुकदमें से संबन्धित गुमशुदा बालक एहसान अहमद पुत्र अफरोज अहमद निवासी मुहल्ला अंजान शहीद मगहर उम्र करीब 10 वर्ष को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बालक एहसान अहमद दिनांक 03.10.2022 को शाम को खेलने की बात कहकर घर से निकला तथा रेलवे स्टेशन मगहर से ट्रेन पकड़कर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन तक चला गया था । अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पूछताछ किया तो अपना नाम पता बताया जिसपर जीआरपी अयोध्या कैंट द्वारा चौकी प्रभारी मगहर को सूचित किया गया । चौकी प्रभारी मगहर विजय कुमार दूबे व उ0नि0 आशुतोष मणि त्रिपाठी व आरक्षी अजय कुमार द्वारा उक्त बालक को बरामद करते हुए परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश