साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
निचलौल – महराजगंज ।एक्शन एड के तत्वाधान में आओ मिलकर छात्रवृति पाए अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वयं छात्रवृत्ति भरने की जानकारी दी गई सभी दस्तावेज को बताया गया इसके साथ साथ विभिन्न जगहों से मिलने वाले छात्रवृत्ति और फैलोशिप उसकी वेबसाइट बताते हुए उसकी जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम
नई पहल परियोजना के सहायक जिला समन्वयक शाह फैसल हुसैन ने कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए एक्शनएड एसोसिएशन इंडिया और परियोजना का उद्देश्य को बताते हुए स्कॉलरशिप अभियान पर चर्चा किया तथा अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों को बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप भरने के लिए जानकारी दिया और उसमे मिलने वाली छात्रवृत्ति को लेकर बताएं की कक्षा 9 और 10 में ₹10000 और एक 11 तथा 12 में ₹12000 बच्चियों को मिलना है जबकि यूपी स्कॉलरशिप के तहत इतना पैसा नहीं है इसलिए मुस्लिम बच्चियों को बेगम हजरत महल के पोर्टल पर आवेदन करक़े अधिक धनराशि पा सकते है इसके साथ जिन बच्चों के माता-पिता श्रम विभाग में पंजीकृत है उन बच्चों को श्रम विभाग में छात्रवृत्ति भरने के लिए जानकारी दिया वहां छात्रवृत्ति कक्षा 5 से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं BOCW में आवेदन क़े दस्तावेज पर विस्तार से जानकारी दिया मिलने वाले धनराशि को भी बताया तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले फेलोशिप को भी विस्तार से बताते हुए उसका लाभ लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया तथा वेबसाइट कि जानकारी दिया। औऱ आवेदन करते समय बहुत सारे त्रुटियां हो जाते हैं उन त्रुटियों से बचने के लिए बताया तथा आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मार्कशीट क़े दस्तावेज ने नाम एक जैसा होना चाहिए
इमरान अंसारी द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र के बच्चे सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से कमजोर हैं इन बच्चों को छात्रवृत्ति बहुत ही जरूरी है इसलिए सभी बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें और उसमें किसी तरह का त्रुटि ना होने दें ताकि सभी को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप मिले।
दलसिंगार जी बताएं कि श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए सभी बच्चे अपने मोबाइल से या सहज या सीएससी से अपनेमाता या पिता का पंजीकरण करा दें ताकि छात्रवृत्ति के अलावा उसके फायदे और भी मिल सके।
राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली के प्रधानाचार्य श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी ने एक्शनएड का सराहना करते हुवे ऐसे कार्यक्रम करने को कहे जिससे बच्चों को औऱ लाभ मिले जिससे उच्च शिक्षा लेने में मदद हो।
इस कार्यक्रम में शाह फैसल हुसैन, इमरान अंसारी, दलसिंगार,मदन प्रसाद, अशोक कुमार,धर्मेन्द्र कुमार औऱ विद्यालय क़े अध्यापक उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश