Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पीआरवी 2566 थाना परसामलिक द्वारा मात्र 7 मिनट में मौके पर पहुंचकर तीन घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचा कर बचाई गई जान

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

परसामलिक – महराजगंज। कल दिनांक 26/09/2022 को समय 03:32 बजे इवेंट 0912 पर UP 112 पीआरवी 2566 थाना परसामलिक को जयपुरिया इण्‍टर कॉलेज से कॉलर ने एक्‍सीडेंट की सूचना दी। इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मात्र 7 मिनट में मौके पर पहुंचकर देखा कि 03 व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़े हुए थे । पीआरवी वाहन पर तैनात कमांडर कृष्ण यादव, सब कमांडर बृजेश सिंह व चालक एचजी गोविंद प्रसाद द्वारा द्वारा त्‍वरित कार्रवाई करते हुए तीनों घायलों को इलाज हेतु पीआरवी वाहन की सहायता से सीएचसी बनकटी ले जाकर भर्ती कराया गया जिससे समय रहते उनका इलाज संभव हो सका एवं उनकी जान बचाई गई। तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने को दुर्घटना से अवगत कराते हुए उनके परिजनों को सूचित किया गया। पीआरवी की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की काफी सराहना व प्रशंसा व्यक्त की।

[horizontal_news]
Right Menu Icon