Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा थाना घुघली का किया गया वार्षिक निरीक्षण

Spread the love

औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सह ब्यूरो महराजगंज

घुघुली-महराजगंज। आज दिनांक 08-09-2022 को पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा थाना घुघली का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मान प्रणाम ग्रहण किया गया । इसके बाद थाने के बैरक,मेस, शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई बनाये रखने व मेस में मेन्यू के अनुसार उच्चकोटि की भोजन की व्यवस्था व साफ सफाई करने के निर्देश दिये गये । थाना प्रांगण व थाना के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया तथा थाना प्रांगण में पड़े माल मुकदमाती वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिये । तथा हवालात का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में रखे शस्त्रों की स्थिति का निरीक्षण कर लगातार शस्त्रों की साफ सफाई करने व शस्त्रों को तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया । थाना परिसर मे आगंतुको व पुलिस कर्मियों के लिए एक आर0 ओ0 प्लांट का उद्घाटन किया गया ।
थानें के मालखाने का निरीक्षण कर मालखाने की स्थिति को जांचा परखा गया तथा मालखाने में पड़े माल व सामान की अद्यतन स्थिति को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा थाने महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया गया तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण व थाने के कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में थाना घुघली सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया गया । इस दौरान सीसीटीएनएस कर्मियों से वार्ता कर एफआईआर/एनसीआर/आईजीआरएस/मुख्यमंत्री पोर्टल/चरित्र/पासपोर्ट की स्थिति से अवगत होकर शिकायतों के त्वरित निस्तारण व समय समय पर प्राप्त होने वाले निर्देशों के अनुपालन के निर्देशित किया गया ।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों के संग वार्ता कर थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार फुट पेट्रोलिंग,रात्रिगश्त व तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया । थाना क्षेत्र के फरियादियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया । उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon