मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज । पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अवैध मादक पदार्थ निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर के नेतृत्व मे थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2022 धारा 08/22/23 एनडीपीएस एक्ट थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता पुत्र मेवा लाल गुमा नि0 बेलहिया वार्ड न0 01 नगर पालिका थाना बेलहिया जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल उम्र लगभग 40 वर्ष को दि0 06.09.2022 को समय करीब 15.53 बजे मोहनापुर ओवर ब्रिज के पास से मुखबिर की सूचना गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद झोले में 47 अदद नशीला कफ सिरफ, 22300 रुपये नेपाली ,एक अदद मोबाइल , एक अदद नेपाली पासपोर्ट , एक अदद सफेद धातु का कड़ा , एक अदद पीले धातु की अंगुठी के साथ पुलिस बरामद कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- विजय कुमार गुप्ता पुत्र मेवा लाल गुप्ता नि० बेलहिया वार्ड न0 01 नगर पालिका थाना बेलहिया जिला रूपनदेही राष्ट्र नेपाल उम्र लगभग 40 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 217/2022 धारा 08/22/23 एनडीपीएस एक्ट
बरामदगी का विवरण- - 47 अदद नशीला कफ सिरफ
2.22300 रुपये
3.एक अदद मोबाइल
4.एक अदद नेपाली पासपोर्ट
5.एक अदद सफेद धातु का कड़ा
6.एक अदद पीले धातु की अंगुठी
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम- - प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज
2.उ0नि0 अंकित सिहं
3.उ0नि0 जितेन्द्र यादव
4.का0 मनीष यादव
5.का प्रदीप यादव
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश