07 वर्षों से नही हो पाया था घरवालों से सम्पर्क
मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज ।पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ की तत्परता से सऊदी अरब में लगभग 07 वर्षों से फंसे इसरायल पुत्र फरियाद नि0 ग्राम बेइलिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज को सही सलामत वापस घर लाया गया ।
इसरायल के पिता फरियाद पुत्र सहाबुद्दीन नि0 ग्राम बेइलिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के प्रार्थना पत्र जिसमें बताया गया था कि प्रार्थी का बेटा वर्ष 2014 में रोजी रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। कुछ दिन सब कुछ सामान्य रहने के बाद लगभग पिछले 07 वर्षों से प्रार्थी के बेटे इसरायल से कोई सम्पर्क नही हो पाया रहा था, उक्त प्रार्थना पत्र की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये । जिसके क्रम में विदेश मंत्रालय के सहयोग से सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास से सम्पर्क स्थापित कर प्रार्थी के बेटे इसरायल उपरोक्त को सरकारी व्यय पर घर वापस लाया गया ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश