साफ संदेश(बी.डी. पाठक)संतकबीरनगर।जनपद के विकासखंड नाथनगर के ग्राम पंचायत काली जगदीशपुर निवासी महिला शीला देवी ने सीडीओ व मुख्यमंत्री को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, कि वह गरीब महिला है जिसको सरकार द्वारा जमीन तो उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन आवास नहीं मिला है। आवास ना मिलने के कारण उस जमीन पर पन्नी तानकर रहने को मजबूर है।

इस समय बरसात के मौसम में पन्नी फट जाने के कारण उसमें रखे सभी सामान खराब हो जा रहे हैं। ऐसे कई जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना का लाभ न मिल पाने से बहुत से लोग झोपड़ी में ही गुजर बसर करने को मजबूर हैं।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि