संत कबीर नगर । आज दिनांक 29.08.2022 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक 10 वर्षीय बच्ची घूम रही थी जिसको कुछ लड़कियों ने देखा जो पैशन स्टडी पॉइंट में कोचिंग कर रही थी पैशन स्टडी पॉइंट के टीचर संदीप शर्मा ने प्रभारी चौकी मगहर विजय कुमार दुबे को लड़की के बारे में जानकारी दी जिसके बाद बच्ची को शांत करा कर चाय नाश्ता कराते हुए प्रेम पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई तो उसने अपने पिता का नाम अमरजीत प्रसाद निवासी कीठीउरी थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर बताया जिसके बाद आवश्यक जानकारी प्राप्त कर श्री अमरजीत प्रसाद का मोबाइल नंबर जानकारी की गई। परिजनों को जरिए फोन सूचित कर चौकी पर बुलाया गया । पुछताछ में अमरजीत ने बताया कि वह किठीउरी थाना हरपुर बुदहट के रहने वाले हैं किराया का मकान लेकर खलीलाबाद कस्बे में रहते हैं आज उनकी पत्नी ससुराल कन्हौली में थी जिसको लेने वह कन्हौली चले गए थे तब तक पुत्री प्रीति घर से निकलकर भटकते हुए मगहर चली गई थी मौके पर आए लड़की के पिता अमरजीत एवं माता सविता को बच्ची को सुपुर्द किया गया परिजनों ने पुलिस को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस के इस कार्य की सराहना की है ।
मगहर कस्बे में भटकती मिली बच्ची (10 वर्षीय बच्ची ) को मगहर पुलिस चौकी ने प्रयास कर किया परिजनों को सुपुर्द



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।