फरेन्दा संवाददाता
फरेन्दा-महराजगंज। जनपद महराजगंज के फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरेंदा चौकी इंचार्ज तथा अधिवक्ताओं से किसी मामले में हुई झड़प के संबंध में उचित कार्यवाही न होने से गुस्साये वकीलों का आक्रोश आज सड़कों पर फूट पड़ा। अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है। गुस्साये अधिवक्ताओं ने यहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्होंने तहसील परिसर के मुख्य गेट को बंद कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार
अधिवक्ताओं ने फरेंदा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश राज के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। विगत दिनों पुलिस और अधिवक्ता आमने-सामने आ गये थे। आरोप है कि इसी दौरान फरेंदा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश राज ने एक सीनियर अधिवक्ता का कॉलर पकड़ लिया था, जिससे बात बिगड़ गई और मामले ने तूल पकड़ लिया। इसी बात को लेकर वकील चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।सुत्रों के हवाले से खबर आई कि
फरेंदा चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश राज के खिलाफ अब तक उचित कार्यवाही न होने से अधिवक्ताओं में व्यापक रोष और आक्रोश है।आज मगंलवार लगभग दोपहर को नाराज वकीलों ने पुलिस के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वकीलों ने फरेंदा तहसील परिसर के मुख्य गेट को भी बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि अधिवक्ताओं को मनाने के लिए स्थानीय पुलिस लगी हुई है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश