Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पीआरवी 1490 द्वारा मारपीट / विवाद के दौरान घायल व्यक्तियों को पहुंचाया गया अस्पताल

Spread the love

संत कबीर नगर । पीआरवी 1490 को थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत कनैला से इवेन्ट संख्या 09798 से कालर ने मारपीट / विवाद के दौरान 03 व्यक्तियों (1- अंशु पुत्री ज्ञान सिंह, रोहन रितिक पुत्रगण राजेश्वर सिंह निवासी कनैला थाना धनघटा ) के घायल होने के संबंध मे सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा समय से घटना स्थल पर पहुंचकर मारपीट में घायल व्यक्तियों को जरिए एंबुलेंस से प्रा0स्वा0 केन्द्र मलौली भेजवाया गया तथा दुर्घटना के संबंध मे थाना धनघटा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।पीआरवी स्टाफ -आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद, म0आ0 ममता यादव, हो0चा0 सोमनाथ यादव । *

[horizontal_news]
Right Menu Icon