धीरज प्रजापति साफ़ संदेश रिपोर्टर निचलौल
निचलौल -महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल के ब्लाक तथा थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकरहर के पास चंदन नदी पर बने पुल का लोकार्पण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा किया गया। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग/राज्य सेतु निगम के मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा ग्राम सभा सुकरहर के समीप चंदन नदी पर बने पुल का फीता काटकर बाकायदा पूजा अर्चना के साथ पुल का लोकार्पण किया साथ में रहे विशिष्ट अतिथि सिसवा विधानसभा के तेजतर्रार विधायक प्रेमसागर पटेल ने उक्त मंत्री जितिन प्रसाद का जोरदार स्वागत किया वहीं पर दूरदराज से आये किसान नौजवान मजदूर एवं महिलाओं ने उक्त मंत्री व विधायक का नारा बुलंद कर व तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद ने जनता के प्यार व समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपकी उपस्थित और उमड़ा जनसैलाब ऊर्जा व दबाव दोनों का स्रोत है, जिससे हमें कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि इस छोटे से पुल के न होने से हजारों लोगों को कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब यह समस्या दूर हो गयी है। और उन्होंने यह भी कहा कि आपके द्वारा भाजपा को पून: ऐतिहासिक जीत मिली है, जिसके कारण ऐतिहासिक जिम्मेदारी भी मिली है और इस उत्तर दायित्व को मोदी जी व योगी जी बेहद गंभीरता से लेते हैं। दोनों लोगों को जनता के धन व कार्य की गुणवत्ता में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी उन्होंने कहा कि उपस्थित विशाल जनसमूह विकास के प्रति आपकी भूख को दिखाता है। इसीलिए भाजपा सरकार सुनिश्चित कर रही है कि विकास व लाभर्थियों के बीच कोई बिचौलिया न आने पाये।
चंदन नदी पर बने पुल की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि यह पुल सरकार का आपके ऊपर एहसान नहीं है, बल्कि यह जनता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने विधायक सिसवां के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि पथलहवां से सोहगीबरवां जाने हेतु पुल निर्माण की मांग को स्वीकृत देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल के सर्वे व डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व विधायक सिसवां प्रेमसागर पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री का अभिवादन करते हुए उन्हें चंदन नदी पर पुल के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया।
जनपद आगमन के बाद सबसे पहले मंत्री द्वारा चंदन नदी पर सुकरहर में 20 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित पुल का लोकार्पण किया गया। इसके बाद सभा स्थल पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा उनका स्वागत बाबा गोरखनाथ का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट देकर किया गया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभर्थियों को लाभान्वित भी किया गया।कार्यक्रम के अंत मे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री का जनपद में आगमन हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान हजारों हज़ारों की संख्या में दूरदराज से आए हुए लोग मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश