श्याम सुंदर पासवान साफशंदेस ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज
घुघुली-महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा मुंडेरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज आशीष कुमार सिंह नवागत के छापेमारी में फर्जी तरीके से पढ़ाती हुई एक प्राइवेट शिक्षिका को धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुखबिर के जरिए शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे एकाएक विद्यालय पहुंच गए । जहां पर एक प्राइवेट शिक्षिका पढ़ाती हुई पकड़ी गई। उक्त विद्यालय पर सहायक अध्यापक के रूप में अर्चना मणि त्रिपाठी की तैनाती की गई हैं इनके ऊपर विद्यालय की प्रधानाध्यापक पद का भी अतिरिक्त चार्ज भी है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जाँच में सामने आया कि प्राइवेट शिक्षिका ग्राम पंचायत पिपरा मुंडेरी कुरमीटोला की निवासी है । सहायक अध्यापिका अर्चना मणि त्रिपाठी द्वारा प्रत्येक माह प्राइवेट शिक्षिका को तीन हजार रुपये दिए जाते हैं। और प्राइवेट शिक्षिका उनके जगह पर नियमित रूप से पढ़ाने आती रहती हैं। और अर्चना मणि त्रिपाठी महीने में तीन से चार बार आती हैं । बीएसए के जांच पड़ताल में चौकाने वाली बात सामने आई । बीएसए को पूछताछ में बताया गया कि अर्चना मणि त्रिपाठी का अटेंडेंस भी प्रतिदिन प्राइवेट शिक्षिका के द्वारा फर्जी तरीके से लगाया जाता है । बीएसए ने मिड डे मील की भी जांच की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने विद्यालय में बने मिड डे मील की जांच की । जांच में सामने आया कि मीनू के मुताबिक मिड डे मील बना हुआ पाया गया । तात्कालिन डीएम का नाम देख दंग रह गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जब विद्यालय में पहुंचे तो वहां देखा कि सूचना पट्ट पर बहुत से पुराने अधिकारियों का नाम व मोबाइल नंबर लिखा हुआ पाया तो भड़क गए और तत्काल सब कुछ ठीक कराने का निर्देश दिया। खबर लिखे जाने तक और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश