अम्बरीष शर्मा साफ संदेश तहसील रिपोर्टर निचलौल
निचलौल -महराजगंज। जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुलननीपुर नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला सूचना पाकर पहुंची निचलौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेपाल से बहकर आई सड़ी गली शव झुलनीपुर नहर में देखने को मिली बताया जा रहा है कि झुलनीपुर से निकलने वाली नहर में सातपांच पुल के आगे ग्राम सभा सिधावें के समीप नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला तैरते हुए शव को देख आसपास के लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी सुचना मिलते ही निचलौल पुलिस मौके बारदात पर पहुंच गई उक्त शव को अपने कब्जे में ले लिया और अग्रीम कार्यवाही में जुट गई बताया जाता है कि शव सड़ गल गया था शव कोई दिनों की बताई जा रही है खबर लिखे तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश