Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने सम्मानित जनपदवासियों से अमन-चैन एवं शांति कायम रखने की की अपील

Spread the love

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपदवासियों से जनपद में आपसी भाई-चारे, अमन-चैन एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने की अपील करते हुए कहा है कि सम्मानित जनपदवासी आगामी त्योहारो को जनपद के परम्परागत गंगा-जमुनी तहजीब के वातावरण में एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मनावे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जैसे-व्हाटसएप, फेसबुक आदि पर पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणीयों से बचें, एवं इस प्रकार के कॉन्टेन्ट को फारवर्ड न करें। उन्होंने कहा कि अपने गॉव, मोहल्ले और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सहयोग करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद में किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। उन्होंने कहा कि जनपद में आगामी 31 जुलाई 2022 तक धारा-144 लागू है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

[horizontal_news]
Right Menu Icon