पुलिस ने दो आटोलिफ्टरो को किया गिरफ्ता
साफ संदेश- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
थाना मसौली पुलिस ने दो आटोलिफ्टरो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटर साइकिलें बरामद किया है ।
जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मसौली पुलिस द्वारा 02 ऑटोलिफ्टरो -अजय गौतम पुत्र हरवंश निवासी खपुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, बब्लू पुत्र जंगू गौतम निवासी बंजरिया थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को दो अदद चोरी की मोटर साइकिल यूपी 41 जेड 4908 प्लेटिना व यूपी 32 एनके 0608 टीवीएस फोनिक्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार