संत कबीर नगर । संत कबीर नगर 25 जून । अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व परिषद के स्वामित्व योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा घरौनी प्रमाण-पत्र के वितरण के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, संत कबीर नगर में सम्पन्न हुआ। जिसमें विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी तथा माननीय विधायक धनघटा गणेश चौहान मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद तहसील से दिवाकर पुत्र सूरज, रामवृक्ष पुत्र झकरी, पारसनाथ पुत्र कोठारी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में ग्राम नगवा, तहसील खलीलाबाद के 50 नागरिकों को माननीय मुख्य अतिथि गण द्वारा घरौनी की प्रति बांटी गई तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत उद्देश्यों/लाभों को बताया। उक्त कार्यक्रम में नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय गुप्ता, लेखपाल बुद्धि राम चौधरी, भूलेख लिपिक दुर्गा प्रसाद, ईडीएम राकेश कुमार ,ग्राम प्रधान नगवा राम आशीष उपाध्याय तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी एवं विधायक धनघटा गणेश चौहान द्वारा स्वामित्व योजनान्तर्गत 50 नागरिकों को बांटी गयी घरौनी की प्रति

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।