बस्ती।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के द्वारा समाधान दिवस पर जनता जनार्दन का किया गया समाधान बस्ती के अंतर्गत कलवारी थाना समाधान दिवस पर प्रदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष के द्वारा समाधान दिवस पर जनता जनार्दन का किया गया समाधान और इस समाधान दिवस पर जो कुछ निवारण नहीं हो सका वह उच्च अधिकारियों को आगे सूचित किया गया और जिस जिस प्रशासन अधिकारियों का कार्य था उनको सौंपा गया।और
समाधान दिवस पर कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सभी प्रकरण जमीन संबंधी थे। जिसमे 02 प्रार्थना पत्रों का थाने पर ही समाधान कराया गया तथा 06 प्रकरणों में टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के द्वारा समाधान दिवस का आयोजन किया गया



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।