Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मधई झील का स्वरूप विकृत कर रहा है ठेकेदार

Spread the love

बांध बनाकर भरा हुआ जल किया जा रहा है बाहर कानपुर देहात।

 एक ओर शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना अमृतसरोवरों में तालाबों को पुनर्जीवन प्रदान किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर औनहां की मघई झील में बंधे बना उसका पानी निकाल ठेकेदार द्वारा झील का स्वरूप ही बिगाड़ा जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है ।मामले की शिकायत सीडीओ से करते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
    मैथा ब्लॉक की गांव सभा नुनारी बहादुरपुर में साढे 42 बीघे क्षेत्रफल में फैली मघई झील का अस्तित्व बचाने के लिए प्रोफेसर एस पी सिंह द्वारा वर्ष 2016 में सबलअन्नदाता संस्था बना झील को कब्जे  से मुक्त करवाने का अभियान चलाया गया था। जिस पर मैथा तहसील प्रशासन द्वारा पैमाइश करवा झील को कब्जा मुक्त कराया गया था तथा क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से जेसीबी मशीन लगा झील की खुदाई कराई गई थी और दर्जनों ट्रैक्टरों से इसे बराबर करवाया गया था। इसके पश्चात मौजूदा ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार तिवारी उर्फ सोनू तिवारी द्वारा मनरेगा मजदूरों को लगा रामगंगा नहर से झील तक नाला खुदवा इसे पानी से भरवाया गया था ।प्रोफेसर एसपी सिंह का निधन हो जाने के बाद मैथा तहसील प्रशासन द्वारा सितंबर वर्ष 2021 में मघई झील में मत्स्य पालन का ठेका अदालतगंज रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी विजय मिश्रा को दे दिया गया है। ठेका मिलने के बाद ठेकेदार विजय मिश्रा झील में बंधे बना पंपिंग सेट लगा इसका पानी झील से निकाल बाहर फेंक रहा है ।तथा उसमें बंधे लगा झील का स्वरूप बिगाड़ रहा है।
   मामले की जानकारी मिलने पर दिवंगत प्रोफेसर की पत्नी एसोसिएट प्रोफेसर एवं पूर्व प्राचार्य डी जी पी जी कॉलेज कानपुर की डॉक्टर साधना सिंह द्वारा सीडीओ सौम्या पांडे से शिकायत करते हुए कहा गया है कि मैथा ब्लॉक की नुनारी बहादुरपुर गांव सभा में स्थित मघई झील का ठेकेदार विजय मिश्रा को मत्स्य पालन हेतु पट्टा दिया गया है ।ठेकेदार द्वारा झील में पंप लगाकर उसका पानी बाहर निकाल कर फेंका जा रहा है जिससे जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है ।भीषण गर्मी में जबकि वाष्पीकरण से वैसे ही काफी पानी उड़ जाता है ऐसी स्थिति में पंप लगाकर जल दोहन करना झील की जान लेने के समान है। कृपया तत्काल ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।
  एसडीएम मैथा रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है ।ठेकेदार विजय मिश्रा को मत्स्य पालन विभाग के नियमानुसार काम करने की हिदायत दी गई है। यदि उसके द्वारा झील का पानी बाहर निकाला गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[horizontal_news]
Right Menu Icon