संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा द्वारा आज दिनांक 20.06.2022 को सेना भर्ती हेतु सरकार की “अग्निपथ”योजना को लेकर असामाजिक तत्व / गुमराह नौजवानों द्वारा विरोध को लेकर उपद्रव / हिंसा पर अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था स्थापित रहने के दृष्टिकोण थाना बेलहरकला के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों व थाना के समस्त ग्राम प्रहरियों से बैठक कर योजना के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया । थानाध्यक्ष द्वारा अपील की गई कि प्रधानगण अपने अपने ग्राम पंचायतों में युवकों का अनावश्यक जमावड़ा ना होने दें । ग्राम पंचायतों में सेना भर्ती केव अग्निपथ योजना के संबंध में युवक यदि भ्रमित हो तो उन्हें समझाने का प्रयास किया जाए । ग्राम पहरियों / ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि यदि ग्राम पंचायत के या बाहरी अराजक तत्वों की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक / पुलिस क्षेत्राधिकारी / थानाध्यक्ष के संज्ञान में लाया जाए । उन्होंने कहा कि जहां पर अधिक संख्या में युवक भर्ती ,खेलकूद आदि की तैयारी करते हैं वहां सतर्क दृष्टि रखा जाए । उन्हें सेना भर्ती के नियमों के विषय में समझाया जाय, अभ्यार्थी उपद्रव या हिंसा का सहारा कतई न लें । जनपद में धारा-144 लागू है किसी भी प्रकार की अपील / सभा / जुलूस की अनुमति नहीं है । जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों तथा अराजकतत्वों / उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । गोष्ठी के दौरान उ0नि0 श्री पवन कुमार शुक्ला, उ0नि0 श्री रामअवध यादव सहित समस्त ग्राम प्रधाव व ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे ।
अग्निपथ योजना के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बेलहरकला द्वारा ग्राम प्रधानों व ग्राम प्रहरियों के साथ की गयी गोष्ठी, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।