Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अग्निपथ योजना के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बेलहरकला द्वारा ग्राम प्रधानों व ग्राम प्रहरियों के साथ की गयी गोष्ठी, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा द्वारा आज दिनांक 20.06.2022 को सेना भर्ती हेतु सरकार की “अग्निपथ”योजना को लेकर असामाजिक तत्व / गुमराह नौजवानों द्वारा विरोध को लेकर उपद्रव / हिंसा पर अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था स्थापित रहने के दृष्टिकोण थाना बेलहरकला के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों व थाना के समस्त ग्राम प्रहरियों से बैठक कर योजना के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया । थानाध्यक्ष द्वारा अपील की गई कि प्रधानगण अपने अपने ग्राम पंचायतों में युवकों का अनावश्यक जमावड़ा ना होने दें । ग्राम पंचायतों में सेना भर्ती केव अग्निपथ योजना के संबंध में युवक यदि भ्रमित हो तो उन्हें समझाने का प्रयास किया जाए । ग्राम पहरियों / ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि यदि ग्राम पंचायत के या बाहरी अराजक तत्वों की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक / पुलिस क्षेत्राधिकारी / थानाध्यक्ष के संज्ञान में लाया जाए । उन्होंने कहा कि जहां पर अधिक संख्या में युवक भर्ती ,खेलकूद आदि की तैयारी करते हैं वहां सतर्क दृष्टि रखा जाए । उन्हें सेना भर्ती के नियमों के विषय में समझाया जाय, अभ्यार्थी उपद्रव या हिंसा का सहारा कतई न लें । जनपद में धारा-144 लागू है किसी भी प्रकार की अपील / सभा / जुलूस की अनुमति नहीं है । जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों तथा अराजकतत्वों / उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । गोष्ठी के दौरान उ0नि0 श्री पवन कुमार शुक्ला, उ0नि0 श्री रामअवध यादव सहित समस्त ग्राम प्रधाव व ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon