Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विभिन्न स्थानों पर “अग्निपथ योजना” के विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत संतकबीरनगर पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा पैदल गस्त/भ्रमण

Spread the love



संतकबीरनगर।समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशनों, प्रमुख मार्गों, गांवों, चौराहों आदि स्थानों पर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए की जा रही पूछताछ/चेकिंग,
नवयुवकों व उनके अभिभावकों से किसी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने के संबंध में की जा रही अपील,
छात्रों के रूप में छिपे माहौल बिगाड़ने वाले अराजक/शरारती तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध की जाएगी कठोरतम कार्यवाही

             अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती हेतु जारी नये निर्देशों के विरोध में कई राज्यों/स्थानों पर छात्रों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के दृष्टिगत को पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना / चौकी / हल्का प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना/चौकी क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशनों, प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि स्थानों पर संदिग्धों से पूछताछ/चेकिंग की जा रही है। गांव/कस्बों में भ्रमण कर नवयुवक व उनके अभिभावकों से किसी भी विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित न होने के संबंध में अपील की जा रही है । *भ्रमण के दौरान कोचिंग संचालकों से वार्ता कर उनसे आग्रह किया जा रहा है कि नवयुवकों को सेना भर्ती के नियमों के विषय में समझाया जाये, सेना भर्ती के नए नियमों से यदि कोई असहमत हो तो लिखित रूप से प्रशासन को अवगत कराएं, उपद्रव या हिंसा का सहारा कतई न लें । जनपद में धारा-144 लागू है ।  किसी भी प्रकार की अपील/सभा/जुलूस की अनुमति नहीं है । सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों तथा छात्रों के रुप में छिपे अराजक / शरारती तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
[horizontal_news]
Right Menu Icon