Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन

Spread the love


संतकबीरनगर। मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनाँक 02-10-201 से प्रारम्भ हुए आजादी के अमृत महोत्सव का समापन हुआ। जिले के विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गयी तथा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान जिले की लगभग 17 लाख की आबादी को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर, पाम्प्लेट्स वितरित कर, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर, मोबाइल वैन के माध्यम से, सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर kiosk लगाकर,बैनर और पोस्टर लगाकर दी गई। इस कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान किया गया। प्रशासन के सभी विभागों से पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ तथा स्वयं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार प्रचार-प्रसार करने में अपने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरंतर बैठकें कर पूरे कार्यक्रम के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिले की तीनों तहसीलों, नौ विकास खण्डों और सभी 1727 ग्रामों और 794 ग्राम पंचायतों में इस अभियान के दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील ,ब्लाक और ग्राम स्तर पर टीमों का गठन कर घर-घर जाकर जानकारी प्रदान की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता और उसे प्राप्त करने के तरीके के बारे में भी आम जनता को बताया गया। आज कार्यक्रम का समापन समारोह विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक मुख्य न्यायमूर्ति माननीय एन0 वी0 रमन्ना मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिले में सूचना विभाग की मोबाइल वैन द्वारा उसका प्रसारण सार्वजनिक स्थानों पर दिखाया गया जो यू-ट्यूब पर भी उपलब्ध है

[horizontal_news]
Right Menu Icon