Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मनाया गया पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस

Spread the love

सिद्धार्थनगर(शोहरतगढ़)-सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में संस्था के उपाध्यक्ष व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में शिवपति महाविद्यालय छात्रावास में कार्यकर्ताओं व छात्रों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं व छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं व छात्रों ने नेहरू जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान मो शहजाद ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ ही नेहरु जी आधुनिक भारत के निर्माता भी हैं. देश की आजादी से लेकर आजाद भारत को सम्रद्ध बनाने तक में नेहरू का अहम योगदान रहा है। बाल दिवस के अवसर पर सभी से पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आह्वान किया।
प्रबंधक वकार मोईज खान ने कार्यकर्ता व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनकी यादें हमारे दिलों में जिंदा हैं और जिंदा रहेंगी। इस मौके पर आप सभी लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपे। कार्यकर्ताओं व छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग का वादा किया।
इस दौरान प्रबंधक वकार मोईज खान, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद,प्रमोद साहनी, साकेत मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, संदीप चौरसिया, अजय, अभिषेक यादव आशुतोष यादव,आनन्द त्रिपाठी, शैलेश पाण्डेय, उपेंद्र कुमार, विशाल,राकेश यादव,अभिषेक त्रिपाठी, अरमान अंसारी आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon