संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्तरूप से जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत राजस्व व पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोष्ठी/बैठक के दौरान अधिकारी द्वय ने धर्मगुरुओं से एकल वार्ता / गोष्ठी कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु निर्देशित किया । जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सब सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जुमा की नमाज के दौरान भीड़ इकट्ठा न होने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से लोगों को जनपद में धारा -144 लागू होने के संबन्ध में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया, तथा बिना वजह के एक जगह पर 05 व्यक्तियों से अधिक इक्टठा न होने देने के संबन्ध में निर्देशित किया गया । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों / असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ-साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित मीटिंग कर उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त क्षेत्राधिकारी सहित समस्त थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।
डीएम व एसपी द्वारा जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की की गई समीक्षा

More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं