संत कबीर नगर । महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के जनपद संतकबीरनगर में दिनांक 05/06/2022 को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 04/06/2022 को संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन चन्द्र प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती राजेश मोदक द्वारा जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमारके साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत मगहर में स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस / पीएसी बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग की गयी । ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान जनपद एवं गैर जनपद से ड्यूटी हेतु आये पुलिस / पीएसी बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को वीवीआईपी के उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए अत्यन्त सतर्कता पूर्वक रहकर ड्यूटी करने व रूट व्यवस्था के बारें में बिन्दुवार बताकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाए गए भिन्न-भिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटीयों, कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं सेफ हाउस, हेलीपैड, रुट व्यवस्था आदि रास्तों पर आवागमन आदि के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इसके उपरान्त सुरक्षा व्यवस्था में लगे सम्पूर्ण पुलिस / पीएसी बल द्वारा अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचकर रिहर्सल किया गया । उक्त ब्रीफिंग के दौरान जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित गैर जनपद से आये हुए राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल मगहर में उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी एवं कर्मचारीगण को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।