संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 01.06.2022 को एआरटीओ अंजनेय सिंह व प्रभारी यातायात बृजेश यादव की उपस्थिति में मेहदावल बाईपास पर वाहन चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान डॉक्टर के पी सिंह द्वारा वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया व उचित परामर्श दिया गया । वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन संबंधी नियमों जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन / एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरुक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई ।
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।