कुशीनगर।सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस द्वारा माननीय राज्यमंत्री परिवहन ( स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह के निर्देशन के क्रम में आज जनपद कुशीनगर में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई जिसे मुख्य अतिथि तहसीलदार (पडरौना सदर) सुमित सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ में उपनिबंधक (पडरौना सदर) अजय कुमार सिंह व वीआरसी सलाउद्दीन अंसारी तथा जिला प्रबंधक सीएससी गौरव पांडे और उत्कर्ष दीक्षित के द्वारा बताया गया कि इस बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है तथा यातायात से संबंधित है एंबुलेंस को रास्ता देना दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना है सिगनल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन से पीछे रुकना सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है अतः ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियम को आत्मसात करें इसलिए बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है बाइक रैली तहसील से सुभाष चौक होते हुए बावली चौक जाकर समाप्त हुई इस अभियान मैं सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया जिनमें जियाउल हक, जाहिद ,नूर आलम, शैलेश कुशवाहा, मेराज, सच्चिदानंद, रविंद्र, संजय, मनीष, नवरंग यादव, अवधेश कुशवाहा, शिवानंद, और साथ में हरिप्रसाद व मारकंडे मिश्रा इत्यादि लोग शामिल रहे l
सीएससी संचालक के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।