संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना बखिरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्त नाम पता 1- फूलचन्द्र पुत्र रामलाल निवासी कम्हरिया थाना बखिरा 2- जोखन पुत्र मनोहर निवासी झुंगिया थाना बखिरा 3 – राम मिलन पुत्र बुद्धू निवासी भिडौरा पिकौरा थाना बखिरा हाल मुकाम बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 संजय यादव, उ0नि0 आनन्द सिंह, हे0का0 राधेश्याम वर्मा, का0 भूपेन्द्र सिंह ।
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त नाम पता राम मिलन पुत्र राम बेलास निवासी सरौवा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 बृजमोहन सिंह, हे0का0 मिथिलेस चौधरी, का0 रजनीश यादव ।
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त नाम पता हरिश्चन्द्र पुत्र सहतू निवासी कुसौनाकला थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा मय हमराह ।



More Stories
द्वाबा महोत्सव के लिए शासन ने जारी किए 20 लाख रुपए
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद